इंदौर आबकारी विभाग में लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है ।अभी हाल ही में कई लोग संक्रमित होकर अस्पतालों में भर्ती हुए थे । जिनमें से 2 लोग ठीक होकर लौटे हैं ,लेकिन ठीक होने वालों की संख्या कम होकर संक्रमित होने वालों की संख्या में यकायक इजाफा हुआ है। वर्तमान में इंदौर आबकारी विभाग में पदस्थ करीब 10 से ज्यादा लोग कोरोना के संदिग्ध लक्षण की चपेट में है। लगभग एक सप्ताह पहले आबकारी उपनिरीक्षक राजेश तिवारी व नितिन आशापुरे कोराना से ठीक होकर वापस आए हैं। सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ स्टाफ नरेन्द्र रावत , को भी संक्रमण के बाद भर्ती कराया गया है, वही रोहित कुमार भी संक्रमित है।
आबकारी विभाग में डर का माहौल
दरअसल कोरोना की चपेट में आने से लगातार संक्रमण का शिकार हो रहे आबकारी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में डर का माहौल साफ तौर से देखा जा सकता है। विभाग के कई कर्मचारी इस वक्त कोरोना के संदिग्ध लक्षण से जूझ रहे हैं और विभाग से छुट्टी लेने के लिए आवेदन भी दे चुके हैं।। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग में भी संक्रमण तेजी से फैला है। जिसके लिए कर्मचारी और अधिकारियों ने इसकी रोकथाम के लिए उचित व्यवस्था बनाए जाने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।
