कोरोना संक्रमण की चपेट में अब इंदौर विकास प्राधिकरण का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल यहा हालत और भी चिंताजनक इसलिए है क्योंकि यहां के ज्यादातर कर्मचारी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं ।बावजूद इसके 10 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं।
दरअसल इंदौर विकास प्राधिकरण के दस कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमित होने से विभाग में हड़कंप की स्थिति है।वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के बावजूद भी यह संक्रमित हो गए है. करुणा के नए स्पेन ने वैक्सीन के दोनों ओर लगने के बाद भी कर्मचारियों को अपनी गिरफ्त में लिया जिससे इंदौर विकास प्राधिकरण में कोरोना का कोहराम साफ देखा जा सकता है इन्हीं सबके बीच अपने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोत्रिय की ओर से दलील सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन के कारण सभी में कोरोना के कम लक्षण पाए गए है। फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है और सभी का स्वास्थ्य नियंत्रण की स्थिति में बताया जा रहा है।