Breaking News

ऑटो चालक मारपीट मामले में 10 हज़ार की रिश्वत मांगे जाने के लगे आरोप ।

शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में कुछ घंटों पहले सड़क पर एक ऑटो चालक से मारपीट करते हुए दो पुलिसकर्मियों की तस्वीर वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर के बाद पहले दोनों हा रक्षकों को एसपी ऑफिस अटैच किया गया लेकिन जब मामले में दबाव बढ़ा तो दोनों को निलंबित कर दिया गया हालांकि इन सबके बीच अब दोनों निलंबित आरक्षक को पर ऑटो चालक ने ₹10000 की रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगाए हैं।

रिक्शा चालक कृष्णकांत कुंजर ने पिटाई कांड के बाद एक बार फिर सनसनी फैलाई है मीडिया को दिए अपने बयानों में कृष्ण खान ने कहा है कि परदेसी पुरा चौराहे पर उसके साथ पिटाई करने के बाद पुलिसकर्मी गोपाल जाट और महेश प्रजापति उसे थाने ले गए जहां उसकी बहन भाई और भतीजे उसे छुड़ाने पहुंचे जिन्हें पुलिस ने थाने में बैठा लिया कृष्णकांत का आरोप है कि वीडियो वायरल होने पर थाना प्रभारी ने उसे छोड़ दिया लेकिन उसके परिजनों को छोड़ने के एवज में दोनों आरक्षक द्वारा ₹10000 की मांग की गई प्रश्न कान का आरोप है कि पैसा नहीं मिलने की सूरत में उन पर 151 के तहत कार्यवाही भी की गई है।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us