Breaking News

इंदौर में कोरोना का कोहराम जारी, 898 पहुंचा आंकड़ा ।

इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जो इस वक्त कोरोना का एपी सेंटर बनी हुई है । जहां ना सिर्फ अस्पतालों में लाइने लगी है, बल्कि रेमडीसीवर जैसे इंजेक्शन को लेकर भी खासी मारामारी की स्थिति बनी है। इन सबके बीच इंदौर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े सब को डरा रहे हैं।

यह वह आंकड़े हैं जो बीते 24 घंटों में किए गए टेस्ट के बाद सामने आए हैं। दरअसल इंदौर में 898 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं । कुल कोरोना मरीजो का आंकड़ा 75793 के पार पहुंच गया है। वहीं मौत का आंकड़ा 985 के पार पहुंच गया है। इंदौर में कोरोना के लेकर हालात दिन पर दिन भर से बदतर होते जा रहे हैं। वहीं शासन और प्रशासन जल्द ही इस और कोई कड़े कदम उठाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। संकेत मिले हैं कि फिलहाल शनिवार और रविवार लॉकडाउन लगाया जा सकता है? अगर स्थिति यूं ही बिगड़ी तो लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है?

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us