इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जो इस वक्त कोरोना का एपी सेंटर बनी हुई है । जहां ना सिर्फ अस्पतालों में लाइने लगी है, बल्कि रेमडीसीवर जैसे इंजेक्शन को लेकर भी खासी मारामारी की स्थिति बनी है। इन सबके बीच इंदौर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े सब को डरा रहे हैं।

यह वह आंकड़े हैं जो बीते 24 घंटों में किए गए टेस्ट के बाद सामने आए हैं। दरअसल इंदौर में 898 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं । कुल कोरोना मरीजो का आंकड़ा 75793 के पार पहुंच गया है। वहीं मौत का आंकड़ा 985 के पार पहुंच गया है। इंदौर में कोरोना के लेकर हालात दिन पर दिन भर से बदतर होते जा रहे हैं। वहीं शासन और प्रशासन जल्द ही इस और कोई कड़े कदम उठाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। संकेत मिले हैं कि फिलहाल शनिवार और रविवार लॉकडाउन लगाया जा सकता है? अगर स्थिति यूं ही बिगड़ी तो लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है?