Breaking News

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह की चेतावनी जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों को भेजेंगे जेल ।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बाजार से रेमडेसीविर दवा की कालाबाजारी की शिकायतों ने जिला प्रशासन को हिला कर रख दिया । जिसके चलते ना सिर्फ रेमडेसीविर और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त आदेश निकाले,बल्कि रेसिडेंसी कोठी की बैठक में कलेक्टर ने साफ किया कि किसी भी तरह की जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी करते हुए कोई दुकानदार या दलाल पकड़ा गया तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।

उधर रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर ima की एक बैठक भी रखी गई। जिसमें अनावश्यक डॉक्टरों द्वारा मरीज को रेमडेसीविर इंजेक्शन लिखे जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। कलेक्टर की मानें तो अनावश्यक मरीज को रेमडेसीविर के इंजेक्शन डॉक्टरों द्वारा नहीं लिखे जाने चाहिए।इस मार्फत पर ima के साथ सहमति बनी है जो जल्दी निर्देश जारी करेंगे ।

वहीं जूनियर डॉक्टर की हड़ताल पर भी कलेक्टर ने कहा कि अगर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाते हैं तो उनके साथ आम जनता की सहानुभूति नहीं रहेगी। क्योंकि यह समय मानव सेवा का समय है।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us