
इंदौर के रेसकोर्स रोड पर उस वक्त लोगों के वाहनों की रफ्तार थम गई, जब लंबी लंबी कारों की कतार कोरोना टेस्ट के लिए देखने को मिली, दरअसल इंदौर में अमेरिका की तर्ज पर कोरोना संक्रमण के संभावित मरीजों का टेस्ट किया जा रहा है। जिसमें कार चालक जिसमें संभावित लक्षण हो सकते हैं, वह अपनी बारी का इंतजार अपनी कार में बैठकर कतार में खड़ा होकर कर रहा है। जिसको लेकर लैब द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। और कार से ही एक के बाद एक कोरोना के लक्षण से संबंधित संभावित मरीजों के टेस्ट किए जा रहे हैं। दरअसल पिछले 1 सप्ताह से इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में अत्यधिक इजाफा हुआ है। जिसके चलते कोरोना टेस्ट को लेकर भी बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं।