
इंदौर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर अब संतों का सहारा लिया जा रहा है । जिसको लेकर इंदौर के रेसीडेंसी कोठी में संत समाज के साथ एक बैठक हुई जहां संत समाज के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने दौरान अपने सुझाव भी रखे। दरअसल शासन प्रशासन का मानना है कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर जो कुछ लोगों में भ्रम की स्थिति है उसे संतो के सहारे उनके मार्गदर्शन में दूर किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन का हिस्सा बन सके। रेसीडेंसी कोठी में संपन्न हुई बैठक में संत समाज ने भी अपनी भागीदारी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर दर्ज कराई।