
इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, बीते 24 घंटों में 643 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के कुल संक्रमित की संख्या 69671 के पार पहुंच गई है,वहीं मौत का आंकड़ा 960 के पार हो चुका है। लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रशासन करोना मरीजों के उपचार के लिए नित्य नई रणनीति तैयार कर रहा है,लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेहद जरूरी है कि लोग सामाजिक दूरी, मास्क और सैनिटाइजिंग का सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप पालन करें। नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब इंदौर एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर देश के सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों की सूचियों में अपनी जगह बना ले।