पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के P R O जितेंद्र जयंत ने बुधवार को मीडिया के सामने कहा कि पूरे देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन हो रहा है, वही रेलवे के अधिकारियों कर्मचारियों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगाई गई है। उनके मुताबिक वह भी फ्रंटलाइन वर्कर है ट्रेनों में टिकट चेक करने वाला हर दिन हजारों लोगों के संपर्क में आता है साथ ही चाहे रिजर्वेशन बुकिंग खिड़की हो या फिर टिकट खिड़की या फिर और कोई विभाग भी क्यों ना हो, रेलवे में नित नए लोगों से संपर्क में आते हैं किंतु उनका वैक्सीनेशन अभी तक नहीं हुआ है ।
संक्रमण का खतरा बड़ा
देशभर में जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है वही रेलवे विभाग भी अछूता नहीं रहा है। रेलवे विभाग के भी सैकड़ों कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसके चलते विभाग में भी डर बना हुआ है ।सरकार ने लोगों को आवाजाही की सुविधा मिल सके इसके लिए देशभर में विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इंदौर से भी कई विशेष ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सो में जा रही हैं। इन गतिविधियों में संलिप्त रिजर्वेशन काउंटर से लेकर ट्रेन में टिकट चेक करने वाले स्टाफ तक को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते अब रेलवे कर्मचारी भी फ्रंटलाइन वर्कर की सूची में आकर वैक्सीनेशन की मांग कर रहे हैं।