Breaking News

मूर्खो की लापरवाही’ से हर चौथा व्यक्ति को खतरा ।

शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन में करीब 866 से ज्यादा कोरोना पैशेंट निकल रहे है। जिससे शहरवासी बैचेन हो गए है। इस ग्राफ को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, नगर निगम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, ताकि किसी तरह से बढ़ते संक्रमण को रोका जाए। लेकिन कुछ ‘मुर्खों’ की लापरवाही का खामियाजा पूरे शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा हैं। शहर में हर पांचवें शख्स की जान पर ‘मुर्खों की लापरवाही’ से खतरा मंडरा रहा हैं।

निगम की टीमें लगातार समझाइश दे रही है कि मास्क पहने, ताकि कोविड संक्रमण से बचा जा सके, लेकिन कुछ लोग अभी भी ‘मुर्ख’ बने हुए है। ये लोग शहर में कोरोना संक्रमण की आग में तेल का काम कर रहे है। इससे ये संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। यहीं कारण है कि नगर निगम की टीमों ने एक बार फिर हर मोर्चे पर डटकर सामने करने को तैयार हो गई है। फिर बात जनता को वैक्सीनेशन लगवाने की करें या फिर से घर-घर सेनेटाइजेशन की हो। या फिर ऐसे लोग जो मास्क या सेनेटाइजेशन खरीद नहीं सकते है ऐसे जरूरतमंदों को भी निगम द्वारा मास्क व सैनेटाइज उपलब्ध कराया जा भी रहा है।

निगम की 57 टीम प्रोटोकॉल का पालन कराने में लगी।

दरअसल इंदौर नगर निगम की टीम 57 टीमें शहरभर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों को समझाइश देने के साथ ही दंडित करने की कार्रवाई भी की जा रही है। ये कार्रवाई निगम अपने हित के लिए नहीं बल्कि शहरवासियों के हित में कर रहा हैं। यहीं कारण है कि कलेक्टर मनीष सिंह हो या निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल हो, ये बार-बार मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील कर रहे है, जिससे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सकेगा।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us