बुजुर्ग महिला की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने वाले कॉफी किंग कैफे के संचालकों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने की कार्रवाई।
एक बुजुर्ग बेहसहारा महिला की आस बने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, दरअसल इंदौर कलेक्टर पीड़ित को न्याय मिले इसके लिए नायक के रुप में नजर आए। महिला की संपत्ती पर कब्जा कर उसे दो साल से किराया नही दे रहे किंग कैफे पर तत्तकाल कार्रवाई कर बुजुर्ग महिला जगजीत कौर को न्याय दिलवाने के लिए कलेक्टर ने अपने मतहतों को निर्देशित किया। दरअसल कैफे संचालक बुजुर्ग की बेबसी का फायदा उठा कर उसकी संपत्ती पर अवैध कब्जा जमाना चाहता था, यह बात जब कलेक्टर मनीष सिंह के संज्ञान में आई तो उन्होने किंग कैफे के नापाक मनसूबों को पूरा नही होने दिया।

कलेक्टर श्री सिंह ने पूरी संवेदनशीलता के साथ बुजुर्ग महिला की समस्या सुनी तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम श्री अंशुल खरे को निर्देश दिए कि वे वृद्ध महिला की प्रॉपर्टी का मालिकाना हक उन्हें वापस दिलायें और कॉफी किंग कैफे के संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर जगह को खाली करवाएं। उक्त आदेशों के अनुपालन में एसडीएम श्री खरे द्वारा आज वृद्ध महिला को उसकी प्रॉपर्टी का हक वापस दिलाने की कार्रवाई संपन्न कराई जा रही है। कलेक्टर सिंह के इस न्याय प्रिय अंदाज ने जहां आज शहर के आमजनों में उनके प्रति संवेधना ओर विशवास को ओर मजूबती दी है। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह के इस कार्य से खुश बुजुर्ग महिला जगजीत कौर ने उन्हें ओर सरकार को खुब आशिर्वाद भी दिए।
साथ ही कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है कि जिले के बुजुर्ग निराश्रित व्यक्तियों को बेसहारा समझकर कोई प्रताड़ित ना करें इसके लिए वे अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर ऐसे व्यक्तियों की समस्याओं को सुने और पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण करें। कलेक्टर मनीष सिंह का यह फैसला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय़ बना हुआ है ।