इंदौर नगर निगम ने बड़ी करवाई करते हुए जोडिएक मॉल सहित अन्य दो स्थानों के कंपाउंडिंग आवेदन निरस्त किये है। यहां 30 फ़ीसदी से ज्यादा अवैध निर्माण पाया गया था। अवैध निर्माण के साथ ही बेसमेंट में पार्किंग की जगह कब्जे पाए गए थे।
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक अब जब तक ये अवैध निर्माण नही हटाते, तब तक नहीं हो सकेगी कंपाउंडिंग और नहीं मिल सकेगा कंपलीशन सर्टिफिकेट। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल की सराहनीय पहल । कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर संदीप सोनी ने दिया करवाई अंजाम।