इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन 17 सितंबर को है।जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज 16 सितंबर को सेवा-समपर्ण अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए।
इसी कड़ी में आज विधानसभा 5 के सरदार वल्लभभाई पटेल मंडल के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र. 49 में विभिन्न देव स्थानों पर साफ सफाई का कार्यक्रम रखा गया है।इसी कड़ी में संविद नगर मस्जिद के आस पास बस्ती में निगम अमले के साथ साफ सफाई,मलेरिया-डेंगू की रोकथाम को लेकर छिड़काव अभियान चलाया।

अभियान में विधायक महेंद्र हार्डिया ने अपने हाथों से बस्ती की गलियों में दवाई का छिड़काव कर मलेरिया-डेंगू से बचने के लिए समझाइश दी। इस दौरान भाजपा नेता राजेश उदावत,शैलेन्द्र महाजन,तीरथपाल यादव,प्रवीण कौशल,आभिषेक सोनी आदि मौजूद थे।