Breaking News

इंदौर के रसोमा चौराहे पर डांस करने वाली मॉडल पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर सस्ती पब्लिसिटी स्टंट को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

इंदौर नियमों को ताक पर रखकर इंदौर की सड़कों पर अक्सर कुछ मॉडल या कुछ नौजवान युक्तियां चौराहे के रेड सिग्नल पर डांस करते या किसी तरह की अन्य गतिविधियों को करते नजर आए हैं। इससे ना सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है। बल्कि यह सीधे एक सभ्य समाज के सामने अजीब तौर तरीके पेश कर कई तरह के सवाल खड़े करते हैं ।ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों सामने आया जब श्रेया कालरा नाम की एक मॉडल ने रसोमा चौराहे पर रेड सिग्नल के दौरान डांस किया। जिससे नासिर ट्रैफिक प्रभावित हुआ,बल्कि इस अजीबोगरीब घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ भी जुड़ गई।

श्रेया का यह वीडियो सोशल साइट पर जमकर वायरल हुआ। माना जा रहा है कि पब्लिसिटी स्टंट के लिए श्रेया ने यह कदम उठाया था । हालांकि श्रेया ने बाद में एक वीडियो बनाकर इस मामले में अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह कोरोना के लिए को लेकर जागरूक करने के मकसद से यह डांस कर रही थी। उधर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उसके डांस को बहुत संजीदगी से लिया और इसे नियम विरुद्ध बताते हुए कार्रवाई की बात कही थी। इस पर इंदौर की विजय नगर पुलिस ने मॉडल्स श्रेया कालरा पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है।

सस्ती पब्लिसिटी के लिए करते हैं अजीबोगरीब हरकतें ?

दरअसल बताया जाता है कि श्रेया जैसे नौजवान सड़कों पर उतर कर सस्ती पब्लिसिटी स्टंट के लिए जब इस तरह की हरकत करते हैं। तो दूसरे नौजवानों को इससे प्रेरणा मिलती है। जिससे ना सिर्फ नियमों का उल्लंघन होता है , बल्कि समाज के सामने एक अजीब सी छवि छोड़ते हैं। जो किसी भी लिहाज से अनुशासित दिखाई नहीं पड़ती । फिलहाल श्रेया पर पुलिस ने कार्रवाई कर यह संदेश दिया है कि आने वाले दिनों में भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर अगर कोई नौजवान इस तरह की हरकत करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us