भोपाल मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इसके बाद से अब पहली से पांचवी कक्षा के स्कूल 50% की क्षमता के साथ खोले जाएंगे। वही आठवीं दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं 100% क्षमता के साथ खोली जाएंगी ।उधर 8वीं 10वीं और 12वीं के हॉस्टल 100% क्षमता के साथ खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं 11वीं कक्षा के हॉस्टल को 50% क्षमता के साथ खोला जाएगा। हालांकि स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की अनुमति अनिवार्य होगी ।मध्य प्रदेश में 2 चरणों में स्कूलों को खोला जाएगा।
