Breaking News

इंदौर ने लिया शत प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने का संकल्प।

जिले में 17 सितम्बर को आयोजित होगा वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0

जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन ने की जनभागीदारी से महाअभियान को सफल बनाने की अपील


इंदौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 संचालित किया जायेगा। महाअभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से तथा इंदौर जिले के ऐसे सभी नागरिक जिनको कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगना ड्यू है, उन्हें प्रेरित करने के लिए मंगलवार को रविन्द्र नाट्य गृह में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा व्यापारी एसोसिएशन, मंडी एसोसिएशन, इंडस्ट्रि एसोसिएशन आदि के सदस्य, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिगण, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य एवं जिले के प्रबुद्ध नागरिकजन भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर संकल्प लिया कि जिस तरह इंदौर शहर के शत-प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगाया गया है उसी तरह जनसहयोग से जिले के शत प्रतिशत नागरिकों को दूसरा डोज लगवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।


कोरोना के विरूद्ध वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा चक्र हैवैक्सीन का दूसरा डोज लगवाकर इंदौर के नागरिक एक बार पुन: दे जागरूकता का उदाहरण – कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर शहर शत-प्रतिशत नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम डोज लगाकर मिलियन प्लस शहरों की श्रेणी में देश में प्रथम आया था। इससे इंदौर को देशभर में एक अलग ही प्रतिष्ठा मिली जिसने यह सिद्ध किया कि इंदौर की जनता ना केवल स्वच्छता बल्कि कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में भी जागरूक है। उन्होंने कहा कि इसी जन जागरूकता का माहौल बनाए रखते हुए अब हमें शेष रह गए नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवाना है। इसके लिए आप सभी की जन सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इंडस्ट्री एसोसिएशन, सिक्योरिटी गार्ड, ऑटो यूनियन, कामकाजी महिला एसोसिएशन तथा विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिगणों से अनुरोध किया कि वे अपना यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के लिए प्रेरित करें। पूर्व की तरह लोगों को बाध्य भी करें कि बिना कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज के प्रमाण पत्र के बिना काम पर ना आया जाये। उन्होंने कहा कि थोड़ी सख्ती से समस्त जन समूदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।


कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लोगों की आवश्यकता अनुसार जिले भर में सेशन साइट भी बनवाई जाएंगी। जहां भी आवश्यकता होगी वहां निशुल्क टीकाकरण केंद्र शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन बहुत जरूरी है ताकि अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती भी है तब भी हमारा शहर सामान्य स्थिति में चल सकेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने डेंगू से बचाव के लिए भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में स्वयं निरीक्षण करें कि कहीं पर भी अनावश्यक जल एकत्रित ना हो रहा हो।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us