राधे ने तोड़े रिकॉर्ड Zee का सर्वर क्रैश
12.50 लाख लोगो ने एक साथ किया लोगिन
हालांकि सर्वर सुधार लिया गया

कोरियन फ़िल्म The. Outlaws की रिमेक है राधे

13 मई ईद को दुनिया भर के सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई। रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई।
कई वेबसाइट्स के जरिए फिल्म के पायरेटेड वर्जन को फ्री देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।
बताते चलें कि फिल्म के रिलीज के एक दिन पहले ही सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की थी फिल्म की पाइरेसी से दूर रहें और फिल्म को सही OTT प्लेटफॉर्म पर ही देखें।
सलमान खान ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सलमान खान ने कहा, ‘एक फिल्म बनाने में बहुत लोग बहुत मेहनत करते हैं।
हमें बहुत दुख होता जब कुछ लोग पाइरेसी करके ये फिल्म देखते हैं। आप सब से कमिटमेंट मांगता हूं फिल्म सही प्लेटफॉर्म इंजॉय करें। इस ईद होगा ऑडियंस का कमिटमेंट होगा। नो पायरेसी इन एंटरटेनमेंट।’