इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नगर अध्यक्ष और विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने वैक्सीनेशन को लेकर निजी संस्थान और सरकारी संस्थान को दिए जाने वाले वैक्सीनेशन डोज़ के मामले में एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा है और उसमें वैक्सीनेशन को लेकर अपने उचित सुझाव भी दिए हैं। जो इन दिनों सोशल साइट पर वायरल हो रहा है।

पूर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमाने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान को मेल पर एक पत्र भेजकर मांग की है कि 1 मई से होने वाले टीकाकरण के संबंध में आपने फ्री टीकाकरण की जो घोषणा की थी उस घोषणा के विपरीत राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संतोष शुक्ला ने सार्वजनिक रूप से काम कर टीकाकरण को बढ़ावा देने वाले समाज एवं संगठनों के लिए 24 अप्रैल को लिखे परिपत्र में निर्देश दिए हैं कि यह संस्थाएं टीकाकरण करना चाहती है तो उन्हें टीका क्रय करना पड़ेगा जो आपकी फ्री टीकाकरण की घोषणा के विपरीत है
श्री नेमा ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की है की वे अपनी घोषणा अनुरूप टीकाकरण अधिकारी के इस परिपत्र को निरस्त करने की घोषणा करें।