इंदौर में कोविड संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और गंभीर मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के अलावा अब प्लाजा थैरेपी के माध्यम से भी इलाज दिया है। यही वजह है कि शहर के अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए प्लाज्मा की डिमांड भी बढ़ गई है। जो लोग कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं ऐसे लोगों का ही प्लाज्मा गंभीर संक्रमितों के इलाज के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।

कोरोना की पहली लहर के दौरान भी कई मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी के जरिये ठीक किया जा चुका है। इंदौर में रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित ब्लड काल सेंटर द्वारा पिछले सात दिन में 70 यूनिट प्लाज्मा कोविड संक्रमितों के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा 70 यूनिट रक्त भी जरुरतमंद मरीजों को उपलब्ध करवाया गया है। ब्लड काल सेंटर के संचालक अशोक नायक के मुताबिक प्लाज्मा की डिमांड पिछले पांच से छह दिनों में ज्यादा बढ़ी है। इसके पहले दो से पांच लोगों के लिए प्लाज्मा डिमांड आ रही है।