महामारी में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसे देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 27 अप्रैल से होने जा रही ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) मेन को स्थगित कर दिया है। इंदौर सहित देशभर के विद्यार्थी कुछ दिन से आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे विद्यार्थियों को यह भी डर था कि अगर कोरोना महामारी के बीच परीक्षा हो गई तो वे परीक्षा केंद्र कैसे पहुंचेंगे और डर के कारण अगर पेपर बिगड़ गया तो भविष्य खराब हो जाएगा। विद्यार्थियों के साथ ही माता-पिता भी चिंतित थे।

27 से 30 अप्रैल तक जेईई का तीसरा चरण होने वाला था। इसके बाद आखिरी चरण मई में होना है लेकिन अब जब अप्रैल की परीक्षा स्थगित हो गई है तो इसे कब कराया जाता है यह तय होने के बाद ही चौथा चरण हो सकेगा। इन परीक्षाओं के आगे बढ़ने का असर जेईई एडवांस पर भी पढ़ेगा।