कोरोना काल में कई तरह की कानूनी पेचीदगियों को लेकर आम जन के मन में सवाल है कि वह अपने वकील से किस तरह कानूनी विचार विमर्श करें और वकील कैसे उनसे कानूनी सलाह प्रदाएं कर सकते हैं। इन तमाम पहलुओं को लेकर हमने विधि सलाहकार वरिष्ठ अभिभाषक डॉ. अजिंक्य स. डगांवकर जाना के ऐसे दौर में आम आदमी किस तरह अभिभाषक से कानूनी सलाह ले सकता है।
- वकील से दूरभाष, मोबाइल या ईमेल पर संपर्क करें और वकील से पहले पूछ ले की विधिक समस्या के विषय में अगर परामर्श दे सकते हो तो और वकील अगर हां कहे तो उस विषय में पहले वकील का विधिक परामर्श शुल्क जानकर, पारदर्शिता हेतु वकील के बैंक खाते में विधिक परामर्श शुल्क अदा कर, उपरांत उस पर विधिक समस्या के समाधान हेतु बात करने का यथा योग्य समय दूरभाष, मोबाइल अथवा सुविधा अनुसार संभव हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तय करें
- अगर विधिक परामर्श शुल्क जमा करने मैं व्यक्तिगत समस्या है तो ऐसी परिस्थिति में वकील से निवेदन कर सकते हैं और वकील चाहे तो वह विधिक परामर्श शुल्क में ऐसे व्यक्तियों को रियायत भी प्रदाय कर सकते हैं क्योंकि, वकालत का पेशा एक नोबल प्रोफेशन है ।
- विधिक समस्या तयशुदा समय पर दूरभाष, मोबाइल अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर वकील द्वारा सुनने के उपरांत उसके सभी तथ्यो और विधिक परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकता हो तो संबंधित सभी कागज ईमेल, एप या फोटोकॉपिया डाक से भेज कर उनका वकील अवलोकन करने के पश्चात अपना विधिक परामर्श अपने विधिक ज्ञान और अनुभव से प्रदाय करते है और जिस पर विधिक परामर्श लेने वाला पक्षकार चाहे तो निराकरण हेतु उस पर अमल कर सकता है ।
डॉ. अजिंक्य स. डगांवकर अभिभाषक