उज्जैन।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आमजन से कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण जिनमें सर्दी, खांसी, बुखार आना एवं सांस लेने में तकलीफ होना आदि शामिल है, की अनदेखी न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लक्षण आने पर बिना किसी हिचकिचाहट के निकट के फीवर क्लिनिक में जाकर कोरोना की जांच करवायें। उन्होंने कहा कि पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर भी व्यक्ति को घबराना नहीं चाहिये और तुरन्त उपचार प्रारम्भ करवाना चाहिये। कलेक्टर ने कहा है कि लापरवाही बरतने से लोगों को गंभीर नुकसान हो रहा है, इसलिये सबसे पहले कोरोना की जांच अवश्य करवायें।
