Breaking News

इंदौर में कोरोना विस्फ़ोट 1552 मरीजों के साथ कई क्षेत्र बन रहे कोरोना हॉटस्पॉट,सुदामा नगर बन रहा हॉटस्पॉट ।

कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर में अब तक के सब रिकॉर्ड टूटे हैं क्योंकि बीते 24 घंटों में 1552 नए मरीज आने के साथ ही इंदौर में कोरोना विस्फ़ोट की स्थिति में आ गया है। इंदौर में कई इलाके कोरोना संक्रमण के हॉट स्पॉट में तब्दील हो गए हैं।

कोरोना की वजह है, पूरे शहर में त्राहिमाम मचा हुआ है। तमाम दावों के बावजूद संक्रमण नियंत्रित होने का नाम नहीं ले रहा। हालात इतने भयावह हैं कि अस्पतालों के बाहर मरीजों की कतारें लगी हैं। हर कोई किसी भी तरह से एक बेड की तलाश में है। अस्पतालों के पास मरीजों के लिए न इंजेक्शन हैं न ऑक्सिजन। सोमवार को शहर में 1500 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। सुखलिया, सुदामा नगर एक बार फिर कोरोना हब बन गए हैं। इन दोनों इलाकों में सोमवार को बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं।


सोमवार को सुखलिया में 31, सुदामा नगर में 29, तिलक नगर में 27, राजेंद्र नगर में 26, विजय नगर में 23, नंदा नगर और बाणगंगाा में 21-21 मरीज मिले। इसके अलावा कृष्णबाग कालोनी में 19, खातीवाला टैंक और स्कीम नंबर-71 में 17-17, कनाडिया, लसूड़िया में 16-16 मरीज मिले हैं। गुमाश्ता नगर, सूर्यदेव नगर, एरोड्रम थाना क्षेत्र, महेश यादव नगर, बाणगंगा, लालाराम नगर में 15-15 मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि कभी नियंत्रित हो रहा कोरोना अब पूरे शहर में फैल गया है। लगभग हर इलाके से मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को भी शहर के 334 इलाकों से मरीज मिले हैं। 155 मरीज तो ऐसे भी हैं जिनके पर्याप्त और पूरे पते नहीं होने की वजह से यह नहीं पता चला है कि आखिर वे हैं किस इलाके के है ।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us