Breaking News

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, मंत्री विश्वास सारंग के आश्वासन पर शुरू होने से पहले हुई हड़ताल खत्म

इंदौर के एमवायएच के जूनियर डॉक्टरों ने 13 अप्रैल से प्रस्तावित अपनी हड़ताल शुरू होने से पहले ही वापस ले ली। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री से अपनी मांगों को लेकर चर्चा की और उन्हें डॉक्टरों की परेशानियों से अवगत कराया। मंत्री ने मांगों पर गंभीरता से विचार का आश्वासन दिया है। उन्होंने सभी मेडिकल कालेज के अधिष्टताअों से कहा है कि वे जूनियर डॉक्टरों की मांगों के संबंध में एक प्रारूप तैयार कर शासन को भेजे।

विज्ञप्ति में एसोसिएशन ने कहा है कि सभी जूनियर डॉक्टर हमेशा से मरीजों की हित में काम करना चाहते हैं। कोरोना काल में भयावह स्थिति और मरीजों के हित को देखते हुए एसोसिएशन ने 13 अप्रैल से प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है। हम कोरोना काल में शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और उम्मीद करते हैं कि सरकार हमारी मांगों को लेकर उचित कार्रवाई करेगी।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us