Breaking News

तालाबंदी के स्थान पर लगेगा कोरोना कर्फ़्यू।

मध्य प्रदेश में तालाबंदी के स्थान पर अब लगेगा “कोरोना कर्फ़्यू”। इस बाबत गृह विभाग के द्वारा नए दिशा निर्देश जारी।जनता कर्फ़्यू की तरह होगा स्वरूप कोरोना कर्फ़्यू का। ज़िला आपदा प्रबंधन समितियों को दिए गए अधिक अधिकार। पर निर्णय से पहले जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संघठनो, सामाजिक संगठनों, रहवासी संघों, स्वयंसेवी संगठनों. स्थानीय निकायों आदि से चर्चा करने उपरांत जन भावना के अनुरूप ही निर्णय ज़िला स्तर पर आपदा प्रबंधन समितियों द्वारा लिया जावेगा। ज्यादा गतिविधियों पर कोरोना कर्फ़्यू के दौरान रहेगी प्रतिबंधों से छूट। तत्काल प्रभाव से नयी व्यवस्था लागू।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us