अहमदाबाद के जाने-माने zydus हॉस्पिटल ने बकायदा एक नोटिस चस्पा कर यह बात कबूल की है कि 10 अप्रैल के बाद उनके पास रेंडीसीमर इंजेक्शन की उपलब्धता नहीं रहेगी। आगे कब तक हो पाती है यह कहना मुश्किल है, लेकिन जब भी होगी को इस बात की वह सूचना देंगे।

गौरतलब है कि अहमदाबाद रेंडीसीमर इंजेक्शन के लिए एक बड़ा सेंटर माना जाता है और यहां के zydus जैसे नामचीन अस्पतालों में भी जब इंजेक्शन खत्म हो गए हैं तो यह निश्चित ही चिंता बढ़ाने वाली खबर है। यह खबर यह बताती है रेंडीसीमर इंजेक्शन को लेकर आने वाले दिनों में भी चुनौतियां कायम रह सकती है। देखना दिलचस्प होगा रेंडीसीमर इंजेक्शंस की समान्य उपलब्धता कब जल्द से जल्द गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में जल्द हो पाती है।