Breaking News

आखिर कौन है जो महिलाओं को झांसा देकर बना रहा था ठगी का शिकार ?

राज्य साइबर क्राइम की गिरफ्त में एक नाइजीरियन चढ़ा है जो सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें महंगे विदेशी उपहार का झॉसा देकर लाखों की धोखाधडी को अंजाम दे चुका है।

पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मालवा मिल इन्दौर निवासी महिला द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे बताया कि आवेदिका द्वारा एक विदेशी युवक जिसने अपना नाम डेविस लारेन्स बताया था, फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से दोस्ती कर चैटिंग शुरू की।

बाद में आवेदिका का मोबाईल नंबर प्राप्त कर उस पर विभिन्न विदेशी नंबरों से व्हाटसएप चैटिंग के माध्यम से विदेश से उपहार भेजने के नाम पर जिसमे इलैक्टानिक डिवाइस एवं विदेशी मुद्रा पांउड जिसके पार्सल की कीमत 1 करोड 95 लाख से अधिक रूपयों का बताकर मैसेज व व्हाटसएप कॉल किए गए । इसके बाद उन उपहारों का पार्सल छुडाने के एवज में कस्टम अधिकारी बनकर फरियादिया से अलग-अलग बैंको के चार बैंक खातों में कुल 31 लाख 64 हजार रूपये जमा करा लिये गए एवं और अधिक रूपयों की डिमांड करते हुए अन्य तीन बैंक खातें दिए गए ।

बैंक खातों व मोबाईल नंबरो का तकनीकी विश्लेष्‍ण में दिल्ली में रहने वाला नाइजीरियन विदेशी युवक जिसका नाम Wisdom S/O Chimezie Obinna R/O City- Qwerri State- IMO Country- Nigeria At present Address- B-73 Ekta Enclave Burari Delhi की उक्त अपराध मे संलिप्ता पाई गई। उसे पकडने के लिए एक टीम को नई दिल्ली रवाना किया गया । टीम द्वारा प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विदेशी नाइजीरियन युवक को धरदबोचा जिससे पूछताछ पर करने पर आपराध में संलिप्त होना स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया ।

आरोपी विज्डम द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह वर्ष 2014 एवं वर्ष 2017 में भारत बिजनेस वीजा पर आया था। वीजा खत्म होने के बाद अवैध रूप से दिल्ली एनसीआर में रहकर इस ठगी के कार्य मे सक्रिय हो गया। अलग-अलग विदेशी फर्जी नामो से फेसबुक आईडी बनाकर विशेष कर भारतीय युवती एवं महिलाओं से चैटिंग कर उनको अपनी बातों के झॉसे मे लेकर उनसे दोस्ती करते है और बाद मे जब उन युवती एवं महि लाओं को उन पर पूरा विश्ववास हो जाता है, तो उनको महंगे गिफट व उपहार का लालच देते है । फिर गिरोह के अन्य सदस्य ‍कस्टम अधिकारी बनकर युवती / महिलाओं से पार्सल छुडवाने की एवज में टैक्स व पेनल्टी के नाम पर रूपयों की डिमांड कर बैंक खाते व्हाटसएप के जरिए मैसेज करते है और रूपयें ट्रांसफर करवाते है । जो रूपयें नही डालते है, उनको ये लीगल एक्शन का डर दिखाकर जेल जाने की धमकी देकर धोखाधडी पूर्वक रूपये ट्रांसफर करवाते है । आरोपी द्वारा अलग-अलग भारतीय बैंक खातें व मोबाईल नंबर प्राप्त करने के लिए एक मोटी रकम उपलष्ध करवाने वालों को दी जाती है ।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us