Breaking News

उच्च मनोबल से इंदौर फिर लिखेगा एक नई इबारत इंदौर ।

कोरोना की विभीषिका आज अपने उत्कर्ष पर दिख रही है, लेकिन इंदौर अपने उच्च मनोबल, पुरुषार्थ और सेवाभाव से एक बार फिर इस विभीषिका को हराकर एक नई इंदौर नई इबारत लिखेगा। रेसीडेंसी में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने इंदौर की जनता से अपील जारी करते हुए सभी नागरिकों से संयम और अनुशासन की अपील की है। मंत्री और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब-जब इन्दौर पर संकट आता है, हम अपनी जीवटता के साथ इसका सामना करते हैं। मुश्किल चाहे कितनी भी बड़ी हो, हम इस आपदा को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे। आज यह समय है कि हम किसी भी परिस्थिति में हताश और निराश नहीं हों। अपने उपलब्ध संसाधनों पर भरोसा रखें।

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीकृष्ण नेमा एक सुर में कहा कि इंदौर बहुत संवेदनशील शहर है। वर्तमान स्थिति ज्यादा दिनों की नहीं है। प्रशासन और सरकार मिलकर बहुत तेजी से काम कर रही है हम सब संपूर्ण गतिविधियों पर नजर रखे है। समय समय पर प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे। 

सरकार कोरोना संकट को लेकर गंभीर

मंत्री उषा ठाकुर ने भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से इस संकट का सामना कर रही है। ज़िले का प्रशासन और चिकित्सा अमला अपना सर्वोत्तम परिश्रम कर रहा है। हम सभी नागरिकों को भी इसमें सहयोग देना चाहिए। कोविड के लिए जो भी गाइडलाइन तय की जा रही है, हम उसका पालन करें। मंत्री ने उम्मीद जतायी है कि हम सभी के संयुक्त प्रयासों से जल्द ही इस आपदा से उबरने में हम सफल होंगे।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us