Breaking News

इंदौर में बेकाबू कोरोना !

इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बीते 24 घंटे में 708 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।3867 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 2508 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 3102 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 71699 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 45 है।

आज दिनांक तक कुल 969 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4867 हो गई है।
413 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 65863 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us