Breaking News
Home / इंदौर / मध्यप्रदेश में बनाया जाएगा जेनोसाइड म्यूजियम- सीएम शिवराज ने मंगाया प्रस्ताव ।

मध्यप्रदेश में बनाया जाएगा जेनोसाइड म्यूजियम- सीएम शिवराज ने मंगाया प्रस्ताव ।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कश्मीरी हिंदुओं के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण किया। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को शांतिप्रिय है। मुझे यहां जेनोसाइड म्यूजियम बनाने की अनुमति दी जाए। अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसा शिवराज सिंह चौहान ही कर सकते हैं। सीएम शिवराज ने भी कहा, आप इसकी पूरी योजना बनाइए। राज्य सरकार जमीन देने के साथ ही पूरी मदद करेगी। आप को बता दे कि इन दिनों फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर अपने बयानों को लेकर भी काफी सुर्खियों में है।

यहीं नहीं द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर पूरे देश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। अब उनके भोपालियों को होमोसेक्शुअल कहने पर बवाल मच गया है। इसका एक वीडियो वायरल भी हो रहा है। वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं… ‘मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। क्योंकि, भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है। किसी भोपाली से पूछिए। मैं आपको कभी अकेले में समझाऊंगा। लोग बोलेंगे ये भोपाली हैं, उसका मतलब जनरली होता है कि ये होमोसेक्शुअल हैं। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है।’ बताया जा रहा है कि विवेक अग्निहोत्री ने यह बात एक टीवी चैनल से चर्चा में कही है। हालांकि इस बयान पर अभी तक विवेक की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पूर्व मुख्य मंत्री ने ली अपने अंदाज में चुटकी

उधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा है- विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है। विवेक के बयान पर दिग्गी का तंज राजनीतिक गलियारों में भी खुब सुर्खिया बटोर रहा है।

About Aditya Singh

Check Also

इंदौर में बेरंग साबित हो रहा चुनाव प्रचार अभियान कार्यकर्ताओं में निराशा ।

झंडा डंडे पोस्टर बैनर वालों की कमाई पीटी । गली मोहल्ले में भी नहीं दिखाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *