मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने इंडेक्स कॉलेज का दौरा किया
यहाँ व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रबंधन से मिलकर उन्हें आवश्यक ताक़ीद दी। मंत्री श्री सिलावट ने यहाँ ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मरीज़ों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन को चख कर भी देखा। श्री सिलावट ने हास्पिटल परिसर में मरीज़ों के परिजनों के भोजन पानी और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की पहल भी की है। उन्होंने कहा कि यहाँ परिजनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। मरीज़ों की देख रेख के साथ साथ परिजनों का भी ध्यान रखा जाना ज़रूरी है