Breaking News

यशवंत सागर तालाब में मछलियां पकड़ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग, कोरोना से बेखौफ भीड़ तालाब में उछलतीं मछलियां पकड़ने के लिए उमड़ पड़ी।

यशवंत सागर तालाब इंदौर

मध्य प्रदेश का एपी सेंटर और रेड जोन इंदौर से करीब 25 किमी दूर यशवंत सागर तालाब में मछलियां पकड़ने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे,कोरोना से बेखौफ भीड़ तालाब में उछलतीं मछलियां पकड़ने के लिए उमड़ पड़ी भीड़।।

तालाब के किनारों पर लोग खड़े थे वो बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए औैर बिना मास्क पहने खड़े दिखाई दिए,प्रतिबंध के बावजूद लोग यहां मछलियां पकड़ने पहुंचे लेकिन जब पुलिस टीम यहां पहुंची तो  भीड़ नो दो ग्यारस होती नजर आई ।।

इंदौर के पास यशवंत सागर तालाब सेकड़ो साल पुराना है जिसे यशवंत राव होल्कर की याद में रानी अहिल्याबाई होल्कर ने बनवाया था ऐसा कहा जाता  है…

इस तालाब से करीब 300 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है और रोजाना कुंटलो से मछली निकलती है लेकिन लॉकडाउन के चलते फिलहाल मछलियों का कारोबार बंद है इसी का फायदा उठाकर कोरोना के संकट के बीच नियमों का उल्लंघन कर सैकड़ों की संख्या में लोग जाल लेकर मछली पकड़ने पहुंच गए,आसपास के करीब दर्जनों गांवों के लोग तालाब के आसपास मंडराते नजर आ रहे है।।

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us