Breaking News

#इंदौर में #लॉक_डाउन 4.0 के बाद क्या ?? इंदौर के बाजारो को कब, कैसे और किन परिस्थितियों में खोला जाएगा, जानिए क्या कहा इंदौर कलेक्टर मनीष ने सिंह इस बारे मे।

इंदौर के बाजारो को कब, कैसे और किन परिस्थितियों में खोला जाएगा, जानिए क्या कहा इंदौर कलेक्टर मनीष ने सिंह इस बारे मे।

लॉक डाउन 4 का फेस पूरा होने वाला है, लेकिन इंदौर अभी इस पशोपेश में है कि इंदौर के बाजारो को कब, कैसे और किन परिस्थितियों में खोला जाएगा ।।

हालांकि कलेक्टर की मानें तो इंदौर को तीन भागों में विभाजित किया गया है।।

जिसमें 29 गांव का हिस्सा जो है उसे zon 3 दिया गया है।।

शहरी क्षेत्र zon 2 दिया है और मध्य क्षेत्र को zon 1 दिया है।।

इन कैटेगरी के हिसाब से सबसे ज्यादा कंटेनमेंट एरिया मध्य क्षेत्र यानी zon 1 में है जिसे सबसे बाद में खोलने की बात कही जा रही है।।

कलेक्टर की माने तो 29 गांव आने वाले दिनों में खोले जा सकते हैं।। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में ग्रैजुअली बाजारों को खोला जा सकता है।।

वही इंदौर का 56 दुकान और सर्राफा यह शायद जुलाई तक ना खुले इसके भी जिला प्रशासन ने संकेत दिए हैं ।।

फिलहाल अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कब कैसे और कौन सा बाजार खोला जाएगा जबकि लॉक डॉउन 4.0 फेस के बाद यह माना जा रहा था इंदौर के बाजार और दिनचर्या को कुछ छूट दी जाएगी बाजार खोले जाएंगे लेकिन किस तरह इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।।

फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चार-पांच दिनों में प्रशासन इंदौर को लॉक डाउन फ्री करने को लेकर क्या कुछ रणनीति पर काम करता है।।

मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us