बयान पर शिक्षा मंत्री का यू टर्न मंत्री ने कहा मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, फिलहाल स्कूलों में परंपरागत चालू ड्रेस कोड ही चलेंगे।
अपने बयान पर एमपी के शिक्षा मंत्री ने यू टर्न लेकर कहा है कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया या है। दरअसल हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। गृह मंत्री व सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। उधर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपना बयान जारी कर कहा फिलहाल मध्य प्रदेश के स्कूलों में कोई नया ड्रेस कोड लागू नहीं होगा और ना ही सरकार इस पर कोई विचार कर रही है। उन्होंने कहा मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है फिलहाल स्कूलों में परंपरागत चालू ड्रेस कोड ही रहेगा।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि हिजाब को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है जबकि सच्चाई यह है कि हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का कोई प्रस्ताव ही सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। जब प्रस्ताव ही नहीं है तो हिजाब पर प्रतिबंध की बात ही बेमानी हो जाती है। गृह मंत्री डा. मिश्रा ने कहा कि हिजाब का मामला कर्नाटक का है वहां भी यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है। अदालत के फैसले से पहले ही कांग्रेस इस मामले को तूल देकर फिर एक बार साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। गृह मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून का राज है और यहां की शांति भंग करने की किसी को इजाजत नहीं है जो भी यह प्रयास करेगा उसे उसकी सजा भुगतनी पड़ सकती है।