कोरोना महामारी से देश और इंदौर को बचाने के लिए इंदौर के छावनी स्थित मंदिर पर हनुमान चालीसा के अखंड पाठ किए गए ।। देश की जनता को कोरोना महामारी से बचाने के लिए आज लॉकडाउन के 40 वे दिन हनुमान चालीसा का चक्र बनाया जा रहा है।। ताकि पवन पुत्र पवन के रूप में देश और इंदौर में हर व्यक्ति की सांसों से प्रविष्ट होकर उसमें प्राणवायु प्रदाय करें।। जिसके चलते इंदौर के छावनी मंदिर में 51 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।। पवन पुत्र को प्रसन्न करने के लिए मालवा का प्रसिद्ध खानपान दाल बाटी के तौर पर महाप्रसाद के रूप में वितरण किया गया।।सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए इस पाठ का आयोजन किया गया ।।जिसका मकसद देश के 130 करोड़ और इंदौर के 40 लाख लोगों को आध्यात्मिक लाभ प्रदान करना था।।

इस दौरान पवन पुत्र हनुमान को मालवा की सुप्रसिद्ध दाल बाटी और चूरमा का भोग अर्पण करने के पश्चात उसे महाप्रसादी के तौर पर आम लोगों में वितरित किया गया ।। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय फैंस क्लब की ओर से मनीष मामा द्वारा यह अनूठे आयोजन को रखा गया था।।