भोपाल के एक युवा सिंगर की प्रतिभा को अरमान मलिक का प्यार ।
कहते हैं प्रतिमाएं किसी अवसर की मोहताज नहीं होती अगर प्रतिभा है तो वह कहीं ना कहीं सामने जरूर आती है। ऐसा ही एक रियल टाइम एक्सपीरियंस हुआ भोपाल के युवा गायक शुभम गुप्ता को जो पेशे से एक पत्रकार हैं, लेकिन उनकी गायकी के हॉबी ने उन्हें अपने जीवन की सच्चाई के बेहद नजदीक ला खड़ा किया। जिनकी प्रतिभा को मशहूर गायक अरमान मलिक ने भी सराहा है। अरमान मलिक ने शुभम की गायकी पर ट्वीट कर उसे सराहा है जो इन दिनों मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बना है। शुभम द्वारा गाया गया यह गाना कि मैं हूं हीरो तेरा सही मायने में उनकी कहानी को ही बयान कर रहा है । जो यह बताता है कि प्रतिभा किसी मंच की मोहताज नहीं होती अगर सपनों को सच करने की हिम्मत कोई दिखाएं तो वह सपने सच्चाई बनकर उसके सामने खड़े होते हैं।
शुभम ने अपने शुभ को पहचाना
एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल में पत्रकारिता का एक सुनहरा अध्याय लिखने वाले युवा प्रतिकार शुभम गुप्ता के अंदर एक गायक की प्रतिभा भी थी । इस बात का एहसास उन्हें आज बखूबी हो रहा होगा क्योंकि अब मशहूर गायक अरमान मलिक ने उनकी गायकी पर ट्वीट कर उसे सराहा है। अरमान का यह ट्वीट सही मायनों में शुभम के अंदर छुपे एक कलाकार के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं जो अब तक सिर्फ एक शौक के तौर पर जिंदा था, लेकिन अरमान के इस ट्वीट ने उन्हें बता दिया कि सपनों को जीने की हिम्मत रखते हो तो उसमें भविष्य तलाशने की भी कोशिश करो, हो सकता हो शुभम का शुभ इसी के भीतर छुपा हो।

आबदा में अवसर को पहचाना, पत्नी ने भी दिया प्रोत्साहन।
दरअसल शुभम ने भी अपने भीतर के कलाकार को आपदा में ही पहचाना । यह वह दिन थे जब कोरोना मध्यप्रदेश में दाखिल हुआ था । उस दौरान हर तरफ हाहाकार मचा था और शुभम को पता चला कि पूर्व मुख्यमंत्री के यहां हुई बैठक में वह उस व्यक्ति के साथ शामिल थे जो कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। हालांकि एहतियातन शुभम को 15 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया। इस दौरान इस आपदा के नकारात्मक माहौल में शुभम ने अपनी प्रतिभा को और अपने इस शौक को जीने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शुभम के इस भीतर के कलाकार को बाहर लाने के लिए उनकी पत्नी स्वाति का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिला। जिसके चलते शुभम आज अपने भीतर के कलाकार के साथ एक नई और खुशहाल जिंदगी का मजा ले रहे हैं। दरअसल शुभम उस दौर में भी दिन-रात उस मुश्किल समय को अपने शौक के साथ जीते रहे और हर धुन पर कुछ नया गाते रहे। शुभम की गायकी का वह कलाकार सही मायने में आपदा में अवसर के तौर पर सामने आया और इसके बाद से ही शुभम को यह एहसास हो गया कि उनके भीतर एक गायक अपना भविष्य तलाश रहा है। इसके बाद शुभम रोजाना अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकालकर अपने भीतर के कलाकार को देने लगे और आज उनका यह कलाकार उन्हें शोहरत की एक नई ऊंचाइयों दे रहा है और बता रहा है कि “मैं हूं हीरो तेरा” ।
मैं हूं हीरो तेरा को मिला अरमान का प्यार ।
वैसे तो शुभम सभी तरह के गाने गाते हैं, लेकिन हाल ही में उनका यह गाना काफी चर्चाओं में है जो युवाओं के दिल की धड़कन है । गाने की बोल है कि “मैं हूं हीरो तेरा” शुभम का भी मानना है कि हर व्यक्ति में एक कलाकार छुपा होता है। बशर्ते वह व्यक्ति उस कलाकार को पहचान ले । अगर ऐसा हुआ तो वह व्यक्ति ना सिर्फ भीतर छुपे कलाकार को पहचान पाएगा ,बल्कि खुद के साथ भी सही मायनों में न्याय कर पाएगा। फिलहाल शुभम ने ठान लिया है कि वह अपने इस व्यस्त दिनचर्या के बीच अपने भीतर के कलाकार को इसी तरह समय देंगे और खुद को गायक और गायकी की पहचान के तौर पर दुनिया के सामने लाते रहेंगे।