इंदौर में एक बार फिर जनसुनवाई का दौर सुचारू होने जा रहा है। दरअसल कोरोना काल के बाद अब तक कलेक्टर व्यक्तिगत रूप से आम लोगों से मिल उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे थे, लेकिन एक बार फिर जनसुनवाई की इस व्यवस्था को सुचारू किया जा रहा है। इस मार्फत कलेक्टर श्री सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है।

दरअसल कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत 21 सितंबर से कलेक्टर कार्यालय में पूर्व की भांति फिर से शुरू होगा जनसुनवाई का कार्यक्रम।