इंदौर पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विभाग मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर आज 10 सितम्बर को इंदौर जिले के विभिन्न ग्रामों का दौरा करेंगी और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री सुश्री ठाकुर 10 सितम्बर को सुबह 8 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे इंदौर पहुंचेंगी और जिले के पानदा, चोरल डेम, बेरछा, केलोद, गवली पलासिया, डोगरगांव, महूगांव नगर परिषद, टीही आदि ग्रामों का भ्रमण करेंगी और यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। वे कार्यक्रम पश्चात इंदौर आएंगी और यहां रात्रि विश्राम करेंगी।
