Breaking News

स्वच्छ इंदौर का तमका कायम रहे इसलिए नगर निगम के 80 कर्मचारी रात भर निकालते रहे बैनर पोस्टर ।

इंदौर स्वच्छता में लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए इंदौर के लिए जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान लगे पोस्टर किसी बड़ी चुनौती से कम ना थे इसलिए नगर निगम कि 80 से ज्यादा कर्मचारी देर रात तक शहर को पोस्टर मुक्त कराने में जुटी रही । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परसो रात से ही शहर को बैनर झंडों पोस्टरों होर्डिंग से पाट दिया था। शहर के चारों ओर जिधर भी नजर जाए बड़े-बड़े होर्डिंग कटआउटस बैनर झंडे ही नजर आ रहे थे। नगर निगम ने भी इन बैनर झंडे पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कोई सख्ती नहीं दिखाई। क्योंकि मामला सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा हुआ था। लेकिन नगर निगम ने इतनी तत्परता जरूर दिखाई कि जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा का समापन हुआ नगर निगम ने रिमूवल विभाग की अपनी आठ टीमों को शहर में लगे झंडे बैनर पोस्टर और होर्डिंग निकालने के काम में लगा दिया। निगम के लगभग 80 कर्मचारी रात भर विभिन्न मार्गो से झंडे बैनर पोस्टर और होल्डिंग्स निकालते रहे। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झंडे बैनर होर्डिंग मुक्त राजनीति का नारा दिया था उन्होंने यहां तक कहा था कि कहीं सार्वजनिक स्थान पर अगर मेरा भी होल्डिंग दिखाई दे तो उसे तुरंत हटा दिया जाए इसके बाद शहर में झंडे बैनर पोस्टर की राजनीति थम गई थी।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us