Breaking News

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए मीडिया के सवालों के बेबाक जवाब। कैलाश विजयवर्गीय की जन आशीर्वाद यात्रा से दूरी पर बोले 20 साल पुराना रिश्ता है।

इंदौर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज इंदौर में पत्रकार वार्ता में कहा के 2024 को अभी 3 साल हैं हमें अपने लक्ष्य प्राप्त करना है । उन्होंने कहा कि 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दो देशी वैक्सीन, 55 करोड़ लोगों को वैक्सीन का पहला डोज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व का ही नतीजा है। श्री सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में कहा कि अगर उन्होंने वसूली शब्द का प्रयोग किया है तो वसूली तो सबसे अच्छा कांग्रेस जानती है।

उधर अफगानिस्तान के नागरिकों को भारत में शरण देने के मामले में कहा कि यह निर्णय विदेश मंत्रालय लेगा। उन्होंने कहा कि लेकिन भारत के सभी नागरिकों को वहां से वापस लाया जाएगा। कांग्रेस के आरोपों पर श्री सिंधिया ने कहा कि उन्हें उनकी पार्टी उनकी नीति उनका भविष्य सलामत। मेरी सोच किसी को नीचा दिखाने की नहीं रही है। एयर इंडिया के विनिवेश पर उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया ट्रैक पर है 15 सितंबर तक फाइनेंसर बिड्स हो जाएंगी।

वही भोपाल में शिक्षकों पर लाठीचार्ज के मामले में कहा कि पहले जिस सरकार ने वादा किया था उसने वादा खिलाफी की। भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए। भाजपा का मुद्दा विकास प्रगति और न्याय का है। दो हजार अट्ठारह में जो हमने वादे किए हैं उन्हें पूरा करेंगे। उनकी जन आशीर्वाद यात्रा से कैलाश विजयवर्गीय के दूरी बनाने के मामले में कहा कि उनसे 20 साल पुराना संबंध रहा है। उन्होंने इंदौर हवाई अड्डे पर मुझे बधाई दी। उनके पुत्र मेरे हर दौरे में साथ रहते हैं अफगानिस्तान से भारतीयों के वापस लाने के सवाल पर कहा कि भारत लाने का निर्णय केंद्र सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि वंदे भारत के अंतर्गत 11 लाख लोगों को भारत लाया गया है जबकि 55 लाख लोगों को उनके देश तक पहुंचाया गया है। वही संकल्प अफगानिस्तान में भारत के नागरिकों के लिए है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक भारत की काबुल तक हवाई सेवाएं स्थापित थी लेकिन सोमवार के बाद सिविल सेवाओं को बंद कर दिया गया उसी दिन केंद्र सरकार ने निर्णय लिया भारतीय वायुसेना के विमान को भेजकर भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा ।हमारे निरंतर प्रयास रहेंगे कि जब तक जब तक अफगानिस्तान से भारत के सभी नागरिक वापस नहीं आ जाते तब तक हमारे प्रयास जारी रहेंगे। हवाई अड्डों के विकास के सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए जमीन देती है देश में 70 साल में 75 हवाई अड्डे बने थे लेकिन 7 साल में 61 नए हवाई अड्डे बनाए गए हैं भविष्य हवाई सेवा के आधार पर तय होने वाला है इसलिए सभी राज्य सरकारें एकमत हैं।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us