इंदौर में इन दिनों खाद्य विभाग की एक चलित वेंन चर्चा का विषय बनी है । दरअसल त्यौहार के मद्देनजर इंदौर में खाद्य विभाग द्वारा खाद्य मानकों की जांच के लिए एक विशेष वेंन चलाई जा रही है। इस वैन की खासियत है कि इसमें खाद्य पदार्थ के सैंपल देने पर उसकी जांच रिपोर्ट महेश चंद मिनटों में सामने आ जाती है । वही मात्र ₹10 में आप किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच इस वैन में बैठे कर्मचारियों को दे कर करा सकते हैं।
दरअसल इससे पहले यह वेंन मध्य प्रदेश के अलग-अलग कोनों से होकर गुजर चुकी है और अब त्योहारों के मद्देनजर इंदौर पहुंची है। जिसमें दूध,दही, पनीर, होटल रेस्टोरेंट सहित अन्य की खाद्य पदार्थ की जांच मात्र ₹10 के शुल्क पर चंद मिनटों में हो सकेगी।
बताया जा रहा है कि अब तक की जांच में इंदौर में खाद्य पदार्थों में 90 फीसद की शुद्धता पाई गई है वही विश्वेंद्र से संपर्क करने के लिए खाद्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर बात कर इस ट्रेन की लोकेशन पता लगाई जा सकती है फिलहाल लिए बहन इंदौर के चाट चौपाटी सहित अन्य इलाकों में फेरी पर रहेगी।
