Breaking News

नागरिकों से सीधा संवाद और सम्पर्क रखा जाए। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को दिए गए निर्देश।


इंदौर । कलेक्टर के निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी नागरिकों से सीधा एवं सतत संवाद तथा संपर्क रखें। कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिये अपने-अपने क्षेत्रों का सघन भ्रमण करें। शांति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जाये, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये।


कलेक्टर मनीष सिंह आज यहां शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक द्वय महेश चंद्र जैन और आशुतोष बागड़ी, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित सभी अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी, एसडीएम और सीएसपी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आगामी त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में शहर की शांति भंग नहीं होने दें। स्थिति पर चौकस निगरानी रखी जाये। शहर की फिजा बिगाड़ने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी थानावार शांति समिति के सदस्यों की बैठक भी आयोजित कर ली जाये।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us