इंदौर एक ऐसा शहर जहां हमेशा से प्रतिभाओं को सम्मान मिलता रहा है। एक बार फिर नगर निगम सफाई कर्मियों द्वारा कोविड काल में किए गए उत्कृट कार्यों को लिए उन्हें मध्य भारत एकल ग्राम संगठन की महिलाओं ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान भाईयों को राखी बांधी गई ओर मिठाई भी खिलाई गई ।
कोविड के संक्रमण के दौरान नगर निगम कार्यालय के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने निरंतर प्रयासरत रहकर इंदौर शहर की साफ़ सफाई की एवं अनवरत जल आपूर्ति में एक अनूठी मिसाल स्थापित की है। इनके कार्यो से अभिभूत होकर मध्य भारत एकल ग्राम संगठन की महिला समिति ने इन कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियो एवं कर्मचारियों एवं सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में उन्हें राखी बाँधी व नाश्ता व चीनी के पैकेट भेंट स्वरूप दिए ।
इस उपलक्ष्य में एकल ग्राम संगठन की केंद्रीय प्रतिनिधि एवं मध्य भारत संभाग की प्रभारी श्रीमती सुषमा जी चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थी श्रीमंती सरस्वती माहेश्वरी (मध्य भारत संगठन अध्यक्ष), श्रीमंती गीता मूंदड़ा (वनबंधु परिषद् के गवर्निंग बोर्ड की जनरल सेक्रेटरी), श्रीमती नमिता अग्रवाल (मध्य भारत सह प्रभारी) एवं श्रीमती सरोज सोमानी (एकल अभियान सचिव) भी उपस्थित थी । ग्राम संगठन महिला समिति एवं नगर संगठन महिला समिति की सभी सदस्या इस कार्यक्रम में उपस्थित थी ।एकल अभियान के द्वारा पूरे भारत वर्ष में लगभग एक लाख गांवों में तीस लाख आदिवासी बच्चों को शिक्षा दी जाती है। और ग्राम को स्वावलंबन की ओर दिशा दिखाता है।
प्रतिभा ओर अच्छे कार्यों की सदैव प्रशांसा होते रहना चाहिए , क्योकि जब कभी अच्छाई का सम्मान होता है तो उससे समाज का अन्य वर्ग भी प्रेरित होता । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग समाज हित में अपनी भागिदारी दर्ज कराते है ओर कोविड जैसी विषम परिस्थिति को भी हम इन्ही वीरों के हौसले से जीत सकते है ओर जितते आए है।
