सुप्रीम कोर्ट – स्कूल चलाने का खर्च हुआ कम, इसलिए ऑनलाइन क्लासेस की फीस घटानी चाहिए ।
नई दिल्ली कोविड 19 के दौरान स्कूल नहीं खुल रहे हैं और ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं। ऐसे में पैरेंट्स के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राहत वाला फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि स्कूल बंद हैं। उन्हें कैंपस में दी जाने वाली कई सुविधाओं का खर्च नहीं उठाना पड़ रहा है। इसलिए संचालन का खर्च कम हो गया है। इसलिए उन्हें ऑनलाइन क्लासेस की फीस जरूर घटानी चाहिए। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के यह शब्द उन लाखों-करोड़ों परिवार के लिए राहत देने वाले हैं जो पिछले कई महीनों से आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। बावजूद इसके फीस भरने के लिए मजबूर हैं।