इंदौर के विजय नगर चौराहे के पास (मंगल सिटी मॉल के सामने) नर्मदा लाइन में लीकेज के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा खोदना पड़ा। करीब 5-6 मीटर लंबे हिस्से में खोदाई कर लीकेज तलाशकर उसे सुधारा गया। लीकेज के कारण लाइन का पानी सड़क पर काफी मात्रा में बह रहा था। नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री (शहर) संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जो लाइन फूटी थी, वह 600 एमएम व्यास की लाइन है। सीधे जलप्रदाय वाली यह लाइन नर्मदा तृतीय चरण से जुड़ी है और इससे छोटी खजरानी व विजय नगर समेत आसपास के बड़े हिस्से में जलप्रदाय होता है। तीन दिन से वहां सुधार कार्य हो रहे थे और अब लीकेज दुरुस्त कर दिया गया है। ज्यादा लंबाई में खोदाई इसलिए करनी पड़ी क्योंकि पहले जहां खोदाई की गई थी, वहां लीकेज नहीं मिला। उसके बाद लगातार खोदाई कर लीकेज ढूंढा जा सका।
