जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गए हैं। थाना क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना बाणगंगा की संयुक्त कार्यवाही में कुल 4 आरोपी मौके से गिरफ्तार किए गए हैं। चारों आरोपीगणों से मौके से कुल 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन, एक कार एवं 60,650 रुपए जब्त किए गए। जानकारी के अनुसार ये लोग जरूरतमंद एवं आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर ब्लैक मार्केटिंग करते थे। रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊंची कीमतों पर बेचने का प्रयास किया जा रहा था। जप्तशुदा इंजेक्शन की कीमत करीब 50,000 रुपये बताई गई है। आरोपी प्रायवेट अस्पतालों मे काम करने वाले मेल नर्स हैं।

थाना क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में लव कुश चौराहे के आसपास एक सफेद रंग की आल्टो कार क्रमांक MP-33/C-6765 में चार लड़के जो कि मेल नर्स व होम आईसोलेशन वाले पेशेंट के प्राइवेट केयर टेकर का भी काम करते हैं ।अपने पास रखे जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शनों को विक्रय करने हेतु ग्राहकों एवं मरीजों की तलाश मे हैं ।