Breaking News

कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण, ऑक्सीजन की किल्लत से यहां वहां परेशान होते मरीज और कोरोना चैन को ब्रेक करने के लिए वैक्सीन ऑन व्हील वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में भी पूर्व न्यायाधीश देवेंद्र सिंह सोलंकी ने भी अपने सुझाव दिए हैं।

दरअसल ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूशन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने सुझाव दिया है कि ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूशन एम्बुलेंस बनाना चाहिए। जो सीधे अस्पतालों के संपर्क में रहे और घर पर उपचारीत ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों का इलाज कर रहे परिजनों तक यह संदेश पहुंचाया जाए कि ऑक्सीजन खत्म होने के 2 घंटे पूर्व वह अस्पताल को सूचित करें। इधर प्रशासनिक तालमेल से ऑक्सीजन वेन संबंधित ऑक्सीजन पर निर्भर मरीज के घर ऑक्सीजन की डिलीवरी करें, यानी खाली सिलेंडर लेकर भरा हुआ सिलेंडर मरीजों को मुहैया कराएं। इससे यह होगा कि शहर में ऑक्सीजन के सिलेंडर लेकर यहां वहां घूमते लोगों की संख्या में कमी आएगी। कोरोना फैलने का खतरा कम होगा। परेशान मरीज के परिजनों को घर पहुंच ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल की सुविधा मिलेगी। इससे काफी हद तक ऑक्सीजन को लेकर फैलती इस परेशानी पर काबू पाया जा सकता है। ऑक्सीजन वेन को लेकर प्रशासन अस्पतालों से बेहतर तालमेल स्थापित कर इसके माध्यम से घर पहुंच सेवा की शुरुआत भी कर सकता है।।

उधर वैक्सीनेशन प्रक्रिया को लेकर भी पूर्व न्यायाधीश ने सुझाव दिया है कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुबह 6:00 से 12:00 तक जिन सेवाओं को छूट प्रदान की गई है। जिसमें सब्जी-भाजी दूध वाले किराने की दुकान वाले मेडिकल स्टोर वाले घरों में काम करने वाले नोकर और बाइयों को (वैक्सीन ऑन व्हील) के जरिये मौके पर पहुंचकर वैक्सीनेट करना चाहिए। जिससे समाज के बीच सबसे ज्यादा पहुंचने वाले इस तबके से कोरोना की सबसे पहली संभावित चैन ब्रेक हो सके। क्योंकि फिलहाल यही लोग सीधे तौर पर आम लोगों के संपर्क में आ रहे हैं।।

यह दोनों सुझाव जनहित में होकर ना सिर्फ कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करेंगे, बल्कि बाजार में ऑक्सिजन को लेकर हो रही अव्यवस्था को काफी हद तक नियंत्रण में करने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us