Breaking News

रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर इंदौर में हालात चिंताजनक, मरीज को लगाना तो दूर, दर्शन को भी नहीं मिल रहे इंजेक्शन।

जहाँ कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है। वही दूसरी तरफ सरकार के हाथ से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। इंदौर में दो दिन से रेमडेसिविर का स्टाक नहीं आया है। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की हालत बद से बदतर हो चुकी है, लेकिन रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाना तो दूर दर्शन को भी नहीं मिल रहे हैं। इंदौर और उज्जैन जैसे संभाग मुख्यालयों के अलावा दोनों संभागाें के सभी जिलों में यही हालात हैं।

कंपनियों की अोर से स्टाकिस्ट के नाम से भेजे जाने वाले इंजेक्शन सीधे प्रशासन के कब्जे में पहुंच रहे हैं, लेकिन हर अस्पताल की जरूरत इतनी है कि इसकी पूर्ति मुश्किल ही नहीं, अब असंभव हो गया है। गंभीर मरीज बढ़ते जा रहे हैं और इसी के साथ रेमडेसिविर और आक्सीजन की जरूरत भी उसी अनुपात में बढ़ रही है।
इंदौर में निजी हो या सरकारी अस्पताल सबको पता है कि बाजार में रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। जो भी स्टाक आ रहा है, वह प्रशासन की निगरानी में सीधे अस्पतालों को ही बंट रहा है। फिर भी अस्पताल से डाक्टरों द्वारा मरीजों के अटेंडरों को पर्ची पर लिखकर दिया जा रहा है कि रेमेडेसिविर इंजेक्शन लेकर आओ। ऐसे हालात में मरीज की जान पर बन रही है। न अस्पताल में यह दवा है और न बाजार में दवा दुकानों पर।

About mp01admin

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us