मुख्यमंत्री ने दिया प्रदेश में तेजी से आक्सीजन की सप्लाई का आश्वासन
सीएम ने कहा है कि कल हमें 350 मैट्रिक टन ऑक्सीजन मिली। जबकि खपत 335 मैट्रिक टन हुई है। आक्सीजन की सफ्लाई अब मध्य प्रदेश में तेजी से सामान्य हो रही है। स्थानीय तौर पर व्यवस्था कर जिलों में 1,293 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स लगाए जा चुके हैं। केन्द्र सरकार से 20 अप्रैल तक 445 मैट्रिक टन, 25 अप्रैल तक 565 मैट्रिक टन और 30 अप्रैल 700 मैट्रिक टन आक्सीजन आपूर्ति पर सहमति प्राप्त हो गई है। आक्सीजन की इतनी मात्रा अप्रैल अंत तक अनुमानित मरीजों के लिए पर्याप्त होगी। सीएम शिवराज ने अपने निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।