इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक मालिनीलक्ष्मणसिंह गौड़ की 90 साल की सास और 3 साल की पोती भी कोरोना की चपेट में आ गए। गौड़ एवं उनके तीनों बेटे, दोनो बहुए भी संक्रमित हो गई है। सभी सदस्य फ़िलहाल होम आइसोलेशन में है। जहाँ उनका उपचार जारी है।

इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक मालिनीलक्ष्मणसिंह गौड़ की 90 साल की सास और 3 साल की पोती भी कोरोना की चपेट में आ गए। गौड़ एवं उनके तीनों बेटे, दोनो बहुए भी संक्रमित हो गई है। सभी सदस्य फ़िलहाल होम आइसोलेशन में है। जहाँ उनका उपचार जारी है।
इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …